मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में कैंडी-क्रश खेलते नज़र आएं पुलिस अधिकारी

0

बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेमिनार के दौरान एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, मुख्यमंत्री नीतीश और डीजीपी सेमिनार में पुलिस अफसरों को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ पुलिसवाले कैंडी क्रश गेम खेलते हुए नज़र आए।

photo- ANI

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस समारोह में शामिल कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन पर गेम खेलते और इंटरनेट सर्फिंग करते नजर आये। खबर सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। तस्वीर में कोई पुलिस अधिकारी खबर पढ़ रहे हैं, तो कई गेम खेलते हुए दिखायी दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश ने इस दौरान बिहार की शराबबंदी की तारीफ की। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय दिवस समारोह के मौके पर सीएम नीतीश मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रम आयोजीत किया गया। इस बीच शराबबंदी के लिए नीतीश ने कई नए दिशा-निर्देश भी दिए।

Previous articleVice Presidential elections on August 5: Election Commission, results on same day
Next article‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लगा पलीता, खुले में पेशाब करते दिखे मोदी के कृषि मंत्री