पति अतहर आमिर के साथ IAS टॉपर टीना डाबी खान ने किया ताजमहल का दीदार, वायरल हुई तस्वीर

0

2016 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा की टॉपर रहीं टीना डाबी खान और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर-उल-शफी खान का इश्क शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद से ही दोनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों में दोनों की प्रेम कहानी शादी के बंधन में तब्दील हो गई। टीना और आमिर का शादी समारोह कश्मीर के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में आयोजित किया गया था।

इस समारोह के बाद इस जोड़े ने राजधानी दिल्ली की यात्रा की, जहां उन्होंने एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। इस रिसेप्शन में भाग लेने वाले मेहमानों में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल थे। इस शादी के बाद से टीना डाबी के सोशल मीडिया पर फ्लॉवर्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। इन दिनों टीना किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटिज से कम नहीं है।

बता दें कि टीना ने हाल ही में अपने सरनेम के साथ ‘खान’ जोड़ लिया है। दरअसल, टीना ने अब तक अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘दिल्लीवासी, कश्मीरी बहू, आईएएस, लिखा था।’ लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने नाम के साथ ‘खान’ भी जोड़ दिया है। जिससे पता चलता है कि उसका नया नाम ‘टीना डाबी ख़ान’ है। इसके साथ ही अब इंस्टाग्राम ने भी टीना डाबी का पेज वेरीफाई कर दिया है।

पति-पत्नी ने किया ताज का दीदार

इस बीच दोनों पति-पत्नी ने आगरा पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया है। टीना डाबी खान और उनके पति अतहर आमिर-उल-शफी खान दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ताजमहल का दीदार करते वक्त की तस्वीर शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

पति-पत्नी को मिली मनचाही पोस्टिंग

फिलहाल दोनों का देहरादून स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुए दो वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम समाप्त हो गया है। इस बीच ट्रेडिंग समाप्त होने के बाद टीना और पति अतहर दोनों को भारत सरकार में मनचाही पोस्टिंग भी मिल गई है। इस खबर को सबसे पहले ‘जनता का रिपोर्टर’ ने दिया था।

अतहर आमिर-उल-शफी खान को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय (Union Ministry of Tourism) में बतौर सहायक सचिव (Assistant Secretary) के रूप नियुक्ति हुई है। आमिर पर्यटन मंत्रालय में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

वहीं, टीना डाबी को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro Small and Medium Enterprises of Government of India) में बतौर सहायक सचिव (Assistant Secretary) के तौर पर नियुक्ति हुई है। बता दें कि पिछले दिनों टीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर इसके संकेत भी दिए थे, हालांकि आधिकारिक तौर पर भी इंडियन ब्यूरोक्रेसी के पेज पर इसकी पुष्टि हो गई है।

बता दें कि, जब टीना और अतहर नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दो अलग-अलग धर्मों का होने की वजह से दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंगका भी शिकार होना पड़ा था। लेकिन प्यार के इन खूबसूरत पक्षियों को दुनिया की परवाह कहां थी और आखिर इनके प्यार को मंजिल मिल ही गई।

गौरतलब है कि टीना हिंदू हैं और आमिर मुस्लिम इसी वजह से दोनों के इस रिश्ते को कई हिंदू संगठनों ने ‘लव जिहाद’ का नाम दिया था। कश्मीर के रहने वाले अतहर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था। टीना डाबी दिल्‍ली की रहने वाली हैं। टीना ने 22 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

 

 

 

Previous articleपूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने नोटबंदी को बताया विफल, कहा- ‘हमारे देश में परंपरा नहीं है कि दोषी को चौराहे पर खड़ा करके मारा जाए’
Next article2019 लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने लिया संकल्प, PM मोदी ने दिया ‘अजेय भारत-अटल भाजपा’ का नारा