बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद पर रेप के प्रयास का आरोप, केस दर्ज

0

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार महिलाओं को सम्मान देने की बात करते है, वहीं दूसरी और भाजपा के अपने ही कुछ नेता लगातार रेप के आरोप में फसते जा रहे है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है जो शर्मसार कर देने वाली है। झारखंड के धनबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व सांसद और एक विधायक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने भाजपा विधायक धुल्लू महतो के खिलाफ बीते साल दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, यह शिकायत प्राथमिकी में नहीं बदली गई थी। इस पर महिला ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया। हाई कोर्ट ने धनबाद पुलिस से पूछा कि विधायक के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई।

हाई कोर्ट के नोटिस पर कार्रवाई करते हुए धनबाद जिले के कतरास पुलिस स्टेशन में रविवार को महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायत के मुताबिक, महतो ने बीजेपी की महिला नेता को धनबाद के टुंडी गेस्ट हाउस में बुलाया था और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया था।

ऐसी ही शिकायत बीजेपी के गिरीडीह के तत्कालीन सांसद रविंद्र पांडे के खिलाफ बीजेपी की ही एक महिला सदस्य ने बीते साल दर्ज कराई थी। पुलिस ने तब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। अब करीब एक साल के बाद इस शिकायत को भी प्राथमिकी में बदल दिया गया है।

Previous articleसी40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने डेनमार्क नहीं जा पाएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, MEA से नहीं मिली मंजूरी
Next articleIra Khan’s ‘Medea’ Hazel Keech in tears while walking red carpet with husband Yuvraj Singh