मध्यप्रदेश: BJP विधायक पर लगा सरकारी अधिकारी को गाली देने का आरोप, FIR दर्ज

0

मध्य प्रदेश के खंडवा में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक द्वारा सरकारी अधिकारी को कथित रूप से गाली देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सरकारी अधिकारी ने बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि विकास कार्यो की समीक्षा बैठक चल रही थी। इस दौरान फॉरेस्ट ऑफिसर एसके सिंह बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा को जो कार्य पूरे हो गए हैं, उनकी जानकारी दे रहे थे।

इसी दौरान बीजेपी विधायक ने एसके सिंह को गाली देना शुरू कर दिया और धमकी भी दी। ख़बरों के मुताबिक, यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है।

फॉरेस्ट ऑफिसर एसके सिंह ने आरोपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर, खंडवा पुलिस स्टेशन के टीआई दिलिप पुरी ने बताया कि एसके सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Previous articleAmidst raging controversy on economy, another Sinha from BJP wants Modi to face reporters
Next articleमुंबई: आधार कार्ड नहीं लाने पर टीचर ने छात्र को बुरी तरह पीटा, शिक्षक गिरफ्तार