जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर से देखने को मिली है। ख़बरों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार (14 जून) को सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए जवान का नाम औरंगजेब है और यह पुंछ जिले का निवासी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
#UPDATE: Army clarifies that wrong photo of Army jawan, Aurangzeb was shared by them. Aurangzeb has been abducted by terrorists from Pulwama district. #JammuAndKashmir (Original tweet with his photo will be deleted) https://t.co/9XNdTcBwBy
— ANI (@ANI) June 14, 2018
बता दें कि, पिछले वर्ष दक्षिण कश्मीर के ही शोपियां से इंडियन आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाजकी अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। लेफ्टिनेंट फैयाज भी छुट्टियों पर घर आए हुए थे।
टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से NBT में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान था और शोपियां जिले में तैनात था। आतंकियों ने कथित तौर पर छुट्टी में घर लौटते वक्त उसका अपहरण कर लिया। औरंगजेब ऐंटी-टेरर ग्रुप का सदस्य था।