पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज वाले बयान पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कसा तंज

0

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है। पीएम ने कहा है कि यह जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है। पीएम मोदी के स्पीच के बाद बॉलीवुड सिलेब्स ने भी अपनी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने जहां पीएम मोदी के ऐलान पर सवाल उठाए हैं, वहीं अभिनेता अनुपम खेर और परेश रावल ने पीएम मोदी में अपना भरोसा जताया है।

अनुराग कश्यप

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा है, “जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी ।अंग्रेजों के लिए Visionary ।”

उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु- आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।” अनुराग कश्यप का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वहीं, अनुपमत खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, “जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद! #जय हो।”

Previous article“Won’t get much sleep tonight”: Industrialist Anand Mahindra on PM Modi’s announcement of economic package; Gautam Adani calls it ‘defining moment’
Next articleसुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने आरोग्य सेतु एप के उपयोग पर उठाया सवाल