प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
गौरलतब है कि, देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सिजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। हालांकि, इसके बाद भी उनके समर्थक अब भी इस भीषण आपदा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कोई भी दोष देने के खिलाफ हैं। जहां चारों ओर से पीएम मोदी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं, वहीं अब अनुपम खेर उनका समर्थन करने की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्त के एक ट्वीट का जवाब देते हुए अनुपम खेर से लिखा, “आदरणीय शेखर गुप्त जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!”
अनुपम खेर का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो अब यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग अभिनेता को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!???? https://t.co/YZPzY4sVJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 25, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “बात बस इतनी है कि शेखर ने “प्रोटोकॉल” तोड़ दिया, अनुपम ने नहीं तोड़ा। बाकी बदलता कुछ नहीं इससे। न लोगों का दर्द कम होगा। न सरकार का निक्कमापन। आएगा तो मौत ही!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक घटिया इंसान, और एक घटिया सोच। बंद आंखों से देश को मत देख, आंखे खोल के देख देश में लोग सड़कों पर मर रहे हैं। चुल्लू भर पानी नहीं मिल रही है क्या..?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम एक घटिया जानवर हो, इंसानियत का तुमसे दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है! यह जो बोल रहें हो अपने टकले पर इसी का बड़ा सा tattoo बनवालो !” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिम्मत है तो हिंदुस्तान के किसी भी अस्पताल के सामने जाके बोल कर दिखा। आएगा तो मोदी ही!!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्म आये तो चुल्लु भर पानी में डूब मरिये। मोदी ने आकर क्या कर दिया देश बेच दिया। जनता को एक एक सांस के लिए तड़पा दिया। खुद के टकले की हैडलाइन दिखाते हुए शर्म नही आती।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अनुपम खेर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
बात बस इतनी है कि शेखर ने "प्रोटोकॉल" तोड़ दिया, अनुपम ने नहीं तोड़ा। बाकी बदलता कुछ नहीं इससे। न लोगों का दर्द कम होगा। न सरकार का निक्कमापन।
आएगा तो मौत ही!
— अनुपम | Anupam (@AnupamConnects) April 25, 2021
तुम एक घटिया जानवर हो , इंसानियत का तुमसे दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है !
यह जो बोल रहें हो अपने टकले पर इसी का बड़ा सा tattoo बनवालो !— Ali Mehdi (@alimehdi_inc) April 25, 2021
थोड़ा सा (चुल्लू भर) भी काफ़ी रहेगा
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) April 25, 2021
एक घटिया इंसान,
और एक घटिया सोच ।
बंद आंखों से देश को मत देख, आंखे खोल के देख देश में लोग सड़कों पर मर रहे हैंlचुल्लू भर पानी नहीं मिल रही है क्या..?
— Shakuntala Sahu MLA (@ShakuntalaSahu0) April 25, 2021
"Sir, बस एक ऑक्सीजन स्लेंडर दे दीजिए सर…" परिवार अधिकारी के पैरों पर गिरकर ऑक्सीजन की भीख मांग रहा है????
"कौन आएगा" नहीं पता लेकिन "लाखों लोगों" की जान जा रही है यह जरूर पता है#ModiSarkarHiSystemHai #CovidIndia
— Amit Mishra (@Amitjanhit) April 25, 2021
अनुपम भले ही मोदी आये या राहुल आये पर तेरे टकले पर बाल कभी नहीं आयेंगे।
— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) April 25, 2021
शर्म आये तो चुल्लु भर पानी में डूब मरिये। मोदी ने आकर क्या कर दिया देश बेच दिया। जनता को एक एक सांस के लिए तड़पा दिया। खुद के टकले की हैडलाइन दिखाते हुए शर्म नही आती।
— रविश कुमार (Parody)???? (@Ravishk356) April 25, 2021
अनुपम खेर तुम ग़ुस्से के नहीं दया के पात्र हो । तुम्हारी पत्नी , भाजपा सांसद किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं ।
ये बकवास बंद करो और उनकी सेवा करो ।— Pradeep Gupta (@68pradeepgupta) April 25, 2021
@AnupamPKher जिन चिताओं पर तु खुश हो रहा है उन मरने वाले गरीब लोगों ने ही तुझे रोटी दी है, मोदी की झूठन हड्डी तो तुझे 2014 के बाद मिली है, फिर भी तेरा ज़मीर नहीं जग रहा है। याद तेरी जैसे सोच के लोगो तेरे नरक में भी जगह नहीं होगी। थोड़ा शर्म कर ,आएगा तो मोती ही @ShekharGupta
— भारतीय_किसान_SUDESH KUMAR ARYA (BSP) (@KumarSudeshArya) April 25, 2021
बता दें कि, अभिनेता अनुपम खेर हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में खड़े दिखाई देते है। अनुपम की पत्नी किरण खेर भाजपा की सांसद है।