“घबराइए मत, आएगा तो मोदी ही”: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री के समर्थन में अभिनेता अनुमप खेर को यह ट्वीट करना पड़ा भारी, बुरी तरह हुए ट्रोल; लोग बोले- “शर्म आए तो चुल्लु भर पानी में डूब मरिए”

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

अनुमप खेर

गौरलतब है कि, देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सिजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। हालांकि, इसके बाद भी उनके समर्थक अब भी इस भीषण आपदा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कोई भी दोष देने के खिलाफ हैं। जहां चारों ओर से पीएम मोदी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं, वहीं अब अनुपम खेर उनका समर्थन करने की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्त के एक ट्वीट का जवाब देते हुए अनुपम खेर से लिखा, “आदरणीय शेखर गुप्त जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!”

अनुपम खेर का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको  लेकर वो अब यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग अभिनेता को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “बात बस इतनी है कि शेखर ने “प्रोटोकॉल” तोड़ दिया, अनुपम ने नहीं तोड़ा। बाकी बदलता कुछ नहीं इससे। न लोगों का दर्द कम होगा। न सरकार का निक्कमापन। आएगा तो मौत ही!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक घटिया इंसान, और एक घटिया सोच। बंद आंखों से देश को मत देख, आंखे खोल के देख देश में लोग सड़कों पर मर रहे हैं। चुल्लू भर पानी नहीं मिल रही है क्या..?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम एक घटिया जानवर हो, इंसानियत का तुमसे दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है! यह जो बोल रहें हो अपने टकले पर इसी का बड़ा सा tattoo बनवालो !” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिम्मत है तो हिंदुस्तान के किसी भी अस्पताल के सामने जाके बोल कर दिखा। आएगा तो मोदी ही!!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्म आये तो चुल्लु भर पानी में डूब मरिये। मोदी ने आकर क्या कर दिया देश बेच दिया। जनता को एक एक सांस के लिए तड़पा दिया। खुद के टकले की हैडलाइन दिखाते हुए शर्म नही आती।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अनुपम खेर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, अभिनेता अनुपम खेर हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में खड़े दिखाई देते है। अनुपम की पत्नी किरण खेर भाजपा की सांसद है।

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: कोरोना की दूसरी लहर के बीच 5 जिलों की 34 सीटों पर सातवें चरण का मतदान जारी
Next articleकोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही फैमिली को समर्थन करने के लिए रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2021 से लिया ब्रेक