अगली फिल्म में PM मोदी का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार?

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर आधारित बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फैंस और राजनीतिक दलों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। यह फिल्म ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की जरूरत पर आधारित है और दूर-दराज गांवों के घरों में शौचालयों बनाने पर जोर देती दिख रही है।अपनी फिल्म को लेकर अक्षय इन दिनों प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस बीच खबर आ रही है कि अक्षय कुमार जल्द ही पीएम मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनकी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

हालांकि, इससे पहले ऐसी खबरें थी कि पीएम मोदी पर बनने वाली इस फिल्म में मशहूर अभिनेता परेश रावल या अनुपम खेर में से कोई मोदी का किरदार निभाएगा। लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग गई है। अंग्रेजी अखबार NDA की खबर के अनुसार, ‘जिस तरह से लोगों के मन में अक्षय कुमार की छवि और पहुंच है वो पीएम मोदी की कहानी को दर्शाने के लिए एकदम परफेक्ट है।’

इसके अलावा बीजेपी नेता और मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा का भी कहना है कि ‘अक्षय कुमार भारत के मिस्टर क्लीन हैं। उनकी छवि भारत के नए चमकते सितारे से मेल खाती है।’ वहीं, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि, ‘मैं अक्षय के अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकता जो पीएम का किरदार निभा सके। उनकी छवि एकदम साफ है। साथ ही उनके काम करने का ढंग भी देखने बनता है।

बता दें कि इससे पहले 9 मई को अक्षय कुमार ने ‘टायलेट- एक प्रेम कथा’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की थी। इस दौरान जब अक्षय ने अपनी फिल्म का नाम बताया तो पीएम मोदी को हंसी आ गई। अक्षय ने इस मुलाकात ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है।

मोदी के साथ बातचीत करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के बारे बताने का मौका मिला। उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया।

Previous articleKarnan brought to Kolkata, taken to Presidency jail
Next articleश्रीलंका दौर से पहले नियुक्त किया जाएगा नया कोच, BCCI ने माना- नहीं करा सके कुंबले-कोहली में सुलह