भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मौजूदा टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से भारत को मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी को ट्रोल करने के लिए हिंदुत्व कट्टरपंथियों को लताड़ लगाई है। बता दें कि, टीम इंडिया की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया।
शमी की ट्रोलिंग के बाद इरफान पठान ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “यहां तक कि मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था जहां हम हार गए थे लेकिन कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया था! मैं कुछ साल पहले के भारत की बात कर रहा हूं। इस बकवास को रोकने की जरूरत है। #शमी।”
Even I was part of #IndvsPak battles on the field where we have lost but never been told to go to Pakistan! I’m talking about ???????? of few years back. THIS CRAP NEEDS TO STOP. #Shami
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2021
वहीं, इस मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़ी प्रतिक्रियां दी है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा कि, “कल के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें मुसलमानों के खिलाफ कट्टरता, नफरत दिखाई जा रही है. क्रिकेट में आप जीतते हैं या हारते हैं। टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं लेकिन सिर्फ एक मुस्लिम खिलाड़ी को निशाना बनाया जाता है। क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?”
Md Shami is being targeted on social media for yesterday's match, showing radicalization, hatred against Muslims. In cricket, you win or lose. There are 11 players in team but only a Muslim player is targeted. Will BJP govt condemn it?: AIMIM chief Asaduddin Owaisi, in Hyderabad pic.twitter.com/4KUA0FxRmi
— ANI (@ANI) October 25, 2021
बता दें कि, भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार का सामना करने के कुछ देर बाद ही हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी पर मैच हारने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। ट्रोलर्स ने शमी के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मुस्लिम पहचान के कारण भारत के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए कई भद्दे कमेंट किए।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में शमी इकलौते मुस्लिम खिलाड़ी थे। मैच का 18वां ओवर फेंक रहे मोहम्मद शमी ने पांच गेंदों में 17 रन दिए, जो हिंदुत्व कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया। ट्रोलर्स के कमेंट को देखते हुए कई क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के सदस्यों से शमी के समर्थन में सार्वजनिक रूप से अपनी एकजुटता व्यक्त करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान ने रविवार को यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने भारत को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनरों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट के लिए तरसा दिया। कोई भी भारतीय बॉलर पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं चटका सका।