भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के मोहम्मद शमी का समर्थन करने के बाद वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल और हरभजन सिंह ने भी भारतीय तेज गेंदबाज को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया है। लेकिन, इस पूरे मामले पर अभी तक टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी साध रखी है। बता दें कि, टीम इंडिया की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।
शमी की ट्रोलिंग के बाद युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर लिखा, “हमें आप पर बहुत गर्व है मोहम्मद शमी भैया।”
We are so proud of you @MdShami11 bhaiya ????????
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 25, 2021
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी।”
We love you @MdShami11 ???????? #Shami
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
शमी का समर्थन नहीं करने के लिए आलोचना का सामना करने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं अधिक भारत होता है। हम आपके साथ है शमी। अगले मैच में दिखाओं जलवा।”
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
इससे पहले इरफान पठान ने रविवार को टी 20 विश्व कप मैच में भारत के पाकिस्तान से हारने के बाद शमी द्वारा सामना किए गए ऑनलाइन दुर्व्यवहार पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। पठान ने ट्विटर पर लिखा, “यहां तक कि मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था जहां हम हार गए थे लेकिन कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया था! मैं कुछ साल पहले के भारत की बात कर रहा हूं। इस बकवास को रोकने की जरूरत है।”
Even I was part of #IndvsPak battles on the field where we have lost but never been told to go to Pakistan! I’m talking about ???????? of few years back. THIS CRAP NEEDS TO STOP. #Shami
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2021
बता दें कि, भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार का सामना करने के कुछ देर बाद ही हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी पर मैच हारने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। ट्रोलर्स ने शमी के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मुस्लिम पहचान के कारण भारत के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए कई भद्दे कमेंट किए।