“हमें आप पर गर्व है मोहम्मद शमी भैया”: इरफान पठान के बाद वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल और हरभजन सिंह ने भारतीय गेंदबाज का किया समर्थन; विराट कोहली ने साध रखी है चुप्पी

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के मोहम्मद शमी का समर्थन करने के बाद वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल और हरभजन सिंह ने भी भारतीय तेज गेंदबाज को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया है। लेकिन, इस पूरे मामले पर अभी तक टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी साध रखी है। बता दें कि, टीम इंडिया की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।

मोहम्मद शमी

शमी की ट्रोलिंग के बाद युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर लिखा, “हमें आप पर बहुत गर्व है मोहम्मद शमी भैया।”

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी।”

शमी का समर्थन नहीं करने के लिए आलोचना का सामना करने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं अधिक भारत होता है। हम आपके साथ है शमी। अगले मैच में दिखाओं जलवा।”

इससे पहले इरफान पठान ने रविवार को टी 20 विश्व कप मैच में भारत के पाकिस्तान से हारने के बाद शमी द्वारा सामना किए गए ऑनलाइन दुर्व्यवहार पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। पठान ने ट्विटर पर लिखा, “यहां तक ​​​​कि मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था जहां हम हार गए थे लेकिन कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया था! मैं कुछ साल पहले के भारत की बात कर रहा हूं। इस बकवास को रोकने की जरूरत है।”

बता दें कि, भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार का सामना करने के कुछ देर बाद ही हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी पर मैच हारने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। ट्रोलर्स ने शमी के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मुस्लिम पहचान के कारण भारत के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए कई भद्दे कमेंट किए।

Previous article“इस बकवास को रोकने की जरूरत है”: टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी पर लगाया पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप तो ट्रोलर्स पर भड़के इरफान पठान
Next article“Mohammad Shami… Forgive them”: Rahul Gandhi extends support to Indian bowler, who faced attack from Hindutva fanatics after India’s defeat to Pakistan