राजस्थान के बाड़मेर जिले में पचपदरा के पास बुधवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने आठ लोगों के मौत की पुष्ठी की है। वही, सीएम अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिया।
टक्कर की वजह से टैंकर और बस में आग लग गई, जिससे आठ लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि, बाड़मेर जिले के पचपदरा के पास एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में अब तक कुल 8 की मौत हो चुकी है। जबकी कई लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ख़बरों के मुताबिक, कई की हालात गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE | Total 8 dead so far in the collision between a passenger bus and a truck near Pachpadra in Rajasthan's Barmer district: SP Deepak Bhargava
— ANI (@ANI) November 10, 2021
इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, “बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।”
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021
ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए।