दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी से 20 मरीजों की मौत, 200 से अधिक जिंदगियां खतरे में

0

देश की राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सिजन को लेकर संकट गहराता जा रहा है। एक के बाद एक कई अस्पतालों की ओर से ऑक्सिजन कम होने की बात की जा रही है। इस बीच, ख़बर है कि दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के कारण 20 मरीजों की मौत हो गई, जबकी 200 से ज़्यादा मरीजों की जान खतरे में बनी हुई है।

जयपुर गोल्डन अस्पताल

जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉ. डीके बालूजा ने कहा कि हमारे पर करीब आधे घंटे की ऑक्सिजन सप्लाई ही बची हुई है। हमारे यहां 200 से अधिक जिंदगियां खतरे में हैं। हम ऑक्सिजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो चुके हैं।

अस्पताल प्रशासन की ओर कहा गया है कि कल शाम से ही ऑक्सिजन का स्टॉक कम था जो ऑक्सिजन मिलनी चाहिए वो मिली नहीं।

इस बीच, दिल्ली के सरोज अस्पताल की ओर से ऑक्सिजन की कमी होने के बाद नए मरीज एडमिट नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, अब हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं। ऑक्सिजन की कमी को लेकर लगातार कई अस्पताल सरकार से गुहार लगा रहे हैं।

दिल्ली के मूलचंद अस्पताल की ओर शनिवार को पीएम मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर एलजी तक से ऑक्सिजन को लेकर मदद मांगी गई है। अस्पताल की ओर से कहा गया कि हमारे पास कुछ ही देर की ऑक्सिजन बची है। मूलचंद अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर मधु हांडा ने कहा कि सिर्फ 30 मिनट का ऑक्सिजन बाकी है।

Previous articleएस ए बोबडे चाहते थे कि शाहरुख खान अयोध्या विवाद के हल वाली मध्यस्थता समिति का हिस्सा बने, चीफ जस्टिस के विदाई समारोह में वरिष्ठ वकील का खुलासा
Next articleमध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना वायरस से निधन; सीएम शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ सहित कई नेताओं ने जताया शोक