बिहार में ‘शराबबंदी’ की खुली पोल: पटना में BJP नेता की एजेंसी से 17 शराब की बोतलें जब्त

0

बिहार सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में अवैध रूप से शराब की बिक्री लगातार जारी है, जिसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। बिहार में शराब बरामदगी कोई नई बात नहीं है, प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी इलाके में शराब बरामदगी का मामला सामने आता रहता है। इस बीच, पटना पुलिस ने गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के परिसर से भारत में बनी विदेशी शराब की 17 बोतलें जब्त की हैं।

बिहार

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता नीलेश मुखिया दीघा इलाके में एक शीतल पेय एजेंसी के मालिक हैं। पटना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शीतल पेय एजेंसी पर छापा मारकर आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि मुखिया मौके से भागने में सफल रहा।

मामले में एक जांच अधिकारी आर.के. वर्मा ने कहा, हमने विशेष सूचना मिलने के बाद छापेमारी की है। छापे के समय मौजूद नीलेश मुखिया के कार्यालय केबिन से शराब की बोतलें मिलीं। जब हमने केबिन में तलाशी शुरू की, तो वह परिसर से भागने में सफल रहा। हमने छापेमारी की वीडियोग्राफी की है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, दीघा पुलिस स्टेशन में शराब निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, नीलेश मुखिया एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जिनके कई भाजपा मंत्रियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने 2020 में डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ा और उनकी पत्नी पटना के दीघा इलाके की वार्ड पार्षद हैं।

उल्लेखनीय है कि, बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से शराब और खाने-पीने की पार्टियों का दौर तेज होता जा रहा है। पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बिहार में शराबबंदी लागू हुए कई साल हो चुके हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleआपने ऐसी पार्टी का हाथ थामा है, जिसे महिला विरोधी कहा जाता है? BJP में शामिल होने के बाद अदिति सिंह ने इस सवाल पर दिया यह जवाब, देखें वीडियो
Next articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जारी किया ‘मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड’, बताई पांच नाकामियां