लग्ज़री कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने पेश की नई एसएसी बीएमडब्ल्यू एक्स-6

0

लग्ज़री कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने स्पोट्र्स एक्टिविटी कूपे (एसएसी) कार बीएमडब्लयू एक्स6 का नया संस्करण पेश किया| जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।

बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष फिलिप वॉन सर ने कहा कि एम स्पोट्र्स पैकेज के साथ पेश की गयी यह कार 5.8 सेंकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
उन्होंने कहा कि नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 में आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और चालक जरूरत पड़ने पर क्लच के साथ भी गियर बदल सकते हैं। यह गुरुवार से बिक्री के लिए बीएमडब्ल्यू के सभी शोरूम पर उपलब्ध है।

Previous articleअमिताभ बच्चन के बाद अब गोविंदा भी बनेंगे किसान
Next articlePresident of India to inaugurate restored Clock Towers at President’s Estate today