गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश की एक जेल में उम्र कैद की सज़ा काट रहे 70 साल के सिख आतंकवादी वरयम सिंह को जल्द ही रिहा किया जा सकता है।
सिंह 25 साल से जेल में बंद हैं । उनके अच्छे बर्ताव को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी रिहाई को मंज़ूरी दे दी है।
सिंह और उनके जैसे कई लोगों को 90 के दशक में अलग देश, खालिस्तान, की मांग करने वाले आंदोलन में जेल में डाल दिया गया था।
सिंह की 1990 में गिरफ्तारी के पांच साल बाद उन्हें टाडा के तहत अपराधी घोषित कर दिया गया था।
रिपोर्टों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इस बात की तरफ ध्यान दिया कि 25 साल तक वरयम एक बार भी परोल पर नहीं गए और उनका रिकॉर्ड भी एकदम साफ रहा है ।
उनकी रिहाई की सिफारिश उत्तर प्रदेश सरकार ने भी की थी जिसमें वरयम की उम्र का तकाज़ा दिया गया था।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे वरयम सिंह उन 13 सिख कैदियों में से एक हैं जिनकी रिहाई की मांग पंजाब सरकार कर रही है।
अगर वरयम रिहा हो जाते हैं तो इस फैसले से बाकी जेलों में बंद आतंकियों की रिहाई की मांग भी उठ सकती है।