उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री और सपा नेता आज़म खान ने शिव सेना का समर्थन करते हुए शिव सेना का साथ देने का एलन किया और कहा की पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भारतीय सेना को म्यांमार की तरह पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए और अगर भारतीय सेना ऐसा नहीं करती है तो फिर शिव सेना को ही पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए हम रामपुर के लोग शिव सेना का साथ देंगे !
आज़म खान ने इस मामले पर शिव सेना की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे का विरोध करते हुए कहा की इतने बड़े देश का बादशाह आतंकवाद की ज़मीन पर क्यों जायेगे ? आज़म खान ने प्रधानमंत्री से मांग की है की वो जब पाकिस्तान जाये तो अपने साथ वहां से आतंकवादियों को हथकड़ी लगाकर साथ लाये !
इस दौरान आज़म खान ने प्रधानमंत्री की तो आलोचना की लेकिन शिव सेना की तारीफ की और उनका साथ देने का एलन भी कर डाला! आज़म खान ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी पर भी निशाना साधा !
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के संसदीय छेत्र बनारस में विकास के क्रेडिट को लेकर आज़म खान ने पी0 एम्0 मोदी पर निशाना साधा कहा की बनारस में टोपी वाले ने काम किया है और दाढ़ी वाले ने गलत बयानी की है ।
सौ साल पुरानी पाइप लाइन को बदलना ऐसा था जैसे चील का पेशाब लाना हो और हमने वो बदलवाई है।बनारस की जनता आईना दिखायेगी।
आज़म खान ने मीडिया पर आई0 पी0 एस0 अधिकारी अमिताभ ठाकुर का साथ देने का आरोप गया आज़म खान ने आगे कहा कि बहुत दिन से ये अधिकारी बचे बचे फिर रहे थे। ये महिला बहुत दिन से इंसाफ मांग रही थी। हमें ये भी देखना है की इस महिला का मुकदमा दर्ज होने में इतनी देर क्यों हुई।
प्रधानमन्त्री के पाकिस्तान जाने की प्रस्तावित यात्रा पर कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने तंज किया कहा कि देश को बचाने के लिये देश के दुश्मनो से कोई समझोता नहीं होगा अगर पाकिस्तान जाओ तो हमने कह दिया है बादशाह आतंकवादी बहुत है वहां जिन्हें तुम्हे हथकड़ी डाल के लाना है।
इतने बड़े देश का बादशाह आतंकवाद की ज़मीन पर उतरे और खाली हाथ वापस आ जाए।हमने शिव सेना को शाबाशी दी है कि हम साथ देंगे उनका जो उन्होंने कहा है की भारत को मयम्मार कि तरह पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए अगर भारतीय सेना नहीं करती है तो शिव सेना को हमला कर देना चाहिए हम रामपुर वाले साथ देंगे।
आज़म खान ने यह बाते इस तरीके से प्रस्तुत की जैसे कोई कटाक्ष दे रहा हो ! बाकि तो आज़म खान ही जाने की वो सच में शिव सेना के साथ पाकिस्तान जाना चाहते हे या फिर मात्र शिवसेना को कुछ सन्देश देना चाहते हो
Tags : Azam Khan, Azam Khan Pakistan Statement, Azam Khan Statement on Narendra Modi