“ये आँधी अब नहीं रुकेगी!”: जिग्नेश मेवानी ने अल्लू अर्जुन के पुष्पा फिल्म के सीन को कॉपी कर कहा, “झुकेगा नहीं”; असम की अदालत ने पुलिस को लगायी फटकार

0

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के एक मशहूर सीन को कॉपी करते हुए कहा कि वो झुकेंगे नहीं और ‘ये आँधी अब नहीं रुकेगी। ‘

उनका ये बयां असम की एक अदालत द्वारा ज़मानत मिलने के बाद आया। असम के सेशंस कोर्ट के जज बारपेटा ए. चक्रवर्ती ने मेवानी को दुसरे FIR में ज़मानत देते हुए असम पुलिस को फटकार लगायी थी।

कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए, जज चक्रवर्ती ने कहा था, “अन्यथा, हमारा राज्य एक पुलिस राज्य बन जाएगा, जिसे समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

“लोकतांत्रिक देशों में लोगों को अगली पीढ़ी के मानवाधिकार प्रदान करने के लिए दुनिया में राय भी बढ़ रही है, जैसे एक निर्वाचित प्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार, एक निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने का अधिकार, आदि। इसलिए, हमारे कठिन अर्जित लोकतंत्र को एक पुलिस राज्य में परिवर्तित करना अकल्पनीय है और अगर असम पुलिस ऐसा सोच रही है, तो ये सोच विकृत है, “लाइवलॉ वेबसाइट ने न्यायाधीश चक्रवर्ती के हवाले से कहा।

जमानत की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए, मेवानी के अधिकारी ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, “जिग्नेश मेवाणी को असम के दो थाने में दर्ज हुए बनावटी मामलों में ज़मानत मिल चुकी है। जब तक जिग्नेश मेवाणी बहार नहीं आ जाते और उनके खिलाफ और किसी बनावटी शिकायत दर्ज न होने की खबर न आये तब तक 1 मई को ‘जेल भरो आंदोलन’ का कॉल जारी रहेगा।
ये आँधी अब नहीं रुकेगी! #JigneshMevani.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले ट्वीट के लिए असम पुलिस ने मेवानी को गुजरात से गिरफ्तार किया था। मेवाणी को स्थानीय भाजपा पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर 20 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। मेवानी को ज़मानत मिलने के फ़ौरन बाद असम पुलिस, जो राज्य की भाजपा सरकार को रिपोर्ट करती है, ने उन्हें ये आरोप लगाते हुए फिर से गिरफ्तार कर लिया था कि गुजरात के विधायक ने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी और गुवाहाटी से कोकराझार ले जाते समय उसे एक पुलिस वैन के अंदर धकेलने के लिए बल का प्रयोग किया था।

अदालत ने पुलिस के बयान की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और विधायक को जमानत दे दी।

Previous articleWhat Congress leader Digvijay Singh said on Arvind Kejriwal’s viral interview with Arnab Goswami vowing to never contest polls
Next articleआप को कहा था न : कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी की भविष्यवाणी को याद दिलाया कि ‘आप जीती तो आग लग जायेगी पंजाब में’