हिंदी समाचार चैनल ‘ज़ी न्यूज़’ के संपादक व एंकर सुधीर चौधरी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 पर अपनी ताजा रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं, जिसमें वह ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार का बचाव करते हुए नज़र आ रहे है। कुछ यूजर्स सुधीर चौधरी का एक पुराना ट्वीट शेयर कर रहे है, जो उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए 2013 में किया था।
दरअसल, भारत 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2021 में 101वें स्थान पर खिसक गया है। पिछले साल यानी 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। इस इंडेक्स में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) और इसके चलते लगाई गई पाबंदियों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी ‘अलार्मिंग’ हंगर कैटेगरी में हैं। चीन, ब्राजील और कुवैत सहित 18 देशों ने टॉप रैंक हासिल की है। इनका GHI स्कोर पांच से कम है। भारत का GHI स्कोर 27.5 है। आयरिश एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन ऑर्गेनाइजेशन वेल्ट हंगर हिल्फ की संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है।
ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने भी अपने शो में ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की रिपोर्ट को लेकर बताया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत को लेकर जैसा दिखाया गया है, वैसा नहीं है। चौधरी ने अपने शो में कहा कि, पश्चिमी देशों की गैर सरकारी संस्थाएं जब भी भारत के मामले को लेकर कोई रिपोर्ट तैयार करती है तो उसमें भारत की स्थिति को लेकर अक्सर बहुत खराब दिखाया जाता है।
एंकर ने आगे कहा, एक समय था जब भारत के लोग भारत की सरकारें इस तरह की रिपोर्ट को चुपचाप स्वीकार कर लिया करते थे। तब ये पश्चिमी देश किसी बड़े प्रोफेसर की तरह हमें नंबर देते थे और हमें लेक्चर भी दिया करते थे और भारत चुपचाप इसकी बातों को स्वीकार कर लेता था। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन पश्चिमी एजेंसियों को लगता है कि उनके पास हमें रेंटिंग देने का लाइसेंस है। वे एक न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हैं और गरीब देश इसे चुपचाप स्वीकार करते हैं। लेकिन अब वो जमाना चला गया, ये नया भारत है और अब भारत ऐसी रिपोर्ट को और ऐसी संस्थाओं और ऐसे देशों को अच्छी तरह से जवाब देना सीख गया है।
#DNALive – Is India's ranking in #GlobalHungerIndex2021 even believable? @sudhirchaudhary | #GlobalHungerIndex | #GHI pic.twitter.com/bXO6sUMePT
— DNA (@dna) October 15, 2021
अपने इस शो के बाद सुधीर चौधरी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो उनका पुराना ट्वीट भी शेयर किया, जो उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए 2013 में किया था।
2013 के अपने ट्वीट में चौधरी ने लिखा था, “दुनिया में भुखमरी के शिकार जितने लोग हैं… उनमें से एक चौथाई सिर्फ भारत में रहते हैं… Global Hunger Index की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक।”
दुनिया में भुखमरी के शिकार जितने लोग हैं..उनमें से एक चौथाई सिर्फ भारत में रहते हैं…Global Hunger Index की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) October 15, 2013
ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी के पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए अब यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी तंज कसा है।
घर से निकलते ही ???? कुछ दूर चलते ही ???? pic.twitter.com/WL5U3EaVos
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 15, 2021