दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम ने कहा, ‘तिल का ताड़ मत बनाइए मेरे बोलने का इंतज़ार किजिए’

0

गुरुवार को दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम ने अपने माफीनामे पर हुए विवाद पर कहा है कि तिल को ताड़ बनाया जा रहा है और लोगों से ये कहते हुए आगे कहा कि क्या मेरे बोलने तक इंतज़ार करोगे।

एक लाईन के पेसबुक पोस्ट में ज़ायरा ने लिखा है, तिल का ताड़ मत बनाईए मेरे बोलने का इंतज़ार किजिए इतना पोस्ट करके जायरा ने फिर से इस पोस्ट को डिलिट कर दिया।

 

16 वर्षीय दंगल गर्ल अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर खुले आम माफीनामा पोस्ट करके सबको हैरत में डाल दिया था लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो पाया था कि ज़ायरा ने माफी किस बात के लिए मांगी थी।

अपनी माफी का खुला खत ज़ायरा ने फेसबुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसके थोड़े ही देर बाद ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ माफीनामा डिलीट कर दिया था।

ज़ायरा वसीम ने अपने माफीनामे में लिखा था।
”यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्‍हें मैंने अनजाने में दुखी किया, मैं उन्‍हें बताना चाहती हूं कि मैं इसके पीछे उनके जज़्बाज समझती हूं खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो हुआ है, उसके बाद। लेकिन मुझे उम्‍मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार परिस्‍थ‍ितियों के आगे किसी का जोर नहीं चलता और मुझे उम्‍मीद है कि लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ऐसा मैंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग मुझे माफी कर सकेंगे।”

जिसके बाद पूरे बॉलिवुड उनके समर्थन में जुट गया था।

Previous articleAfter controversy on her degree, Smriti Irani says people free to ask for her nursery records too
Next articleJallikattu protests: PM Modi expresses inability, says matter sub-judice