लाखों दिलों की धड़कन और सबसे हॉट, तेजतर्रार क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह के बारे में तो सबकों पता ही है । जो अब सिंगल नहीं हैं। और हेजल कीच के साथ सगाई कर चुके हैं। बहुत टाईम से युवराज और हेज़ल की शादी की खबरे आ रहीं है।
शादी की तारीखों का पिछले एक साल से अनुमान लगाया जा रहा हैं कि दोनों की शादी कब होगी लेकिन अब युवराज के फैंस का इंतज़ार खत्म होने को है।
हाल ही में कैंसर चैरिटी के लिए एक फैशन शो के दौरान युवराज ने संवाददाताओं को बताया कि वो दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने वाले है।
बता दें कि दोनों ने 11 नवंबर, 2015 को दीपावली के दिन बाली (इंडोनेशिया) में दोनों ने सगाई की थी। युवी ने कुछ दिनों तक इंगेजमेंट की बात सीक्रेट रखी थी।