‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद युसूफ पठान भी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और अपने घर पर पृथकवास में हैं। बता दें कि, हाल ही में सड़क सुरक्षा लीजैंड क्रिकेट श्रृंखला में साथ खेलने वाले दोनों क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की।

तेंदुलकर ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।’’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
वहीं शाम को युसूफ ने अपने ट्वीट में लिखा,‘‘मैं हल्के लक्षण के बाद चेक कराने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मैंने खुद को अपने होम क्वारंटीन किया है और जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं सभी से यह निवेदन करता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।’’
I've tested positive for COVID-19 today with mild symptoms. Post the confirmation, I have quarantined myself at home and taking all the necessary precautions and medication required.
I would request those who came in contact with me to get themselves tested at the earliest.
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) March 27, 2021
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के तमाम सिलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक सहित कई बी-टाउन हस्ती कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है और बॉलिवुड सिलेब्स भी वैक्सीन का डोज ले रहे हैं। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है।