VIDEO: ओडिशा में अवैध संबंध के आरोप में शादीशुदा महिला और युवक को गांव वालों ने बिजली के खंभे से बांधा

0

ओडिशा में अवैध संबंध के आरोप में एक युवक और शादीशुदा महिला को गांव वालों ने बिजली के खंभे से बांधकर ऐसी सजा दी जिसके चलते मामला सुर्खियों में आ गया है। लोगों ने इस बाबत युवक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है, यह घटना मलकानगिरि जिले के सदर ब्लॉक के पुसुगुड़ा गांव की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुसुगुड़ा की एक महिला का गांव के एक युवक के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध थे। बताया जा रहा है कि युवक अक्सर महिला से मिलने उसके घर आया करता था और यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। इसके बाद एक दिन दोनों ने गांव के बाहर एक जंगल में मिलने का फैसला किया।

कुछ दिनों पहले गांव वालों ने उन्हें जंगलों के पास देखा, जिसके बाद उन्होंने दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर फटकार लगाई गई और प्रताड़ित किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर उन दोनों को छुड़ाया गया।

घटना के दौरान किसी ने उन दोनों का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, 1 अक्टूबर को राजस्थान में एक युवक को कथिततौर पर लड़़की से छेड़छाड़ के आरोप में गांव वालों ने पहले युवक का सिर मुंडाया फिर उसके बाद युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा था।

बता दें कि, इससे पहले कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक शख्स के साथ भीड़ ने अमानवीयता बर्ताव करते हुए गंजा कर ढोल नगाड़ों के साथ गांव भर में घुमाया था।

देखिए घटना का वीडियो

Previous article‘आश्चर्य है कि एक तरफ PM अपने हर भाषण में 20 बार “पूज्य बापू” रटते हैं और दूसरी तरफ उनकी ही सरकार में बापू के हत्यारों के मंदिर बन जाते हैं’
Next articleकोर्ट परिसर में फूट-फूटकर रो पड़ी स्वाति मालीवाल, निर्भया मामले पर सरकार की लापरवाही से हो गई थी मायूस