राजस्थान में एक युवक को लड़़की से छेड़छाड़ के आरोप में गांव वालों ने ऐसी सजा दी जिसके चलते मामला सुर्खियों में आ गया है, मामला सीकर जिले के नेचवा गांव का है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर एक युवक ने गांव की एक लड़की के साथ कथिततौर पर छेड़खानी की। गांव वालों को इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं गांव वालों ने छेड़खानी के संदेह में पहले युवक का सिर मुंडाया फिर उसके बाद युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा।
समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, मामला 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है। लेकिन इस पूरे हादसे की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है जिसमें दिख रहा है कि एक युवक सफेद पेंट पहने हुआ है जिसे बिजली के खंभे से बांध रखा है और उसे पीटा जा रहा है। ख़बरों के मुताबिक, सीकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Rajasthan: Man tied to a pole and beaten by villagers on suspicion that he molested a girl in Sikar's Nechwa (01.10.2017) pic.twitter.com/Lx89yADYbj
— ANI (@ANI) October 2, 2017
बता दें कि, इससे पहले कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक शख्स के साथ भीड़ ने अमानवीयता बर्ताव करते हुए गंजा कर ढोल नगाड़ों के साथ गांव भर में घुमाया था।