दिल्‍ली: तुगलकाबाद एक्‍सटेंशन में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, पुलिस जांच में जुटी

0

देश में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने और कानून हाथ में लेने की घटनाओं के मुद्दे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्‍सटेशन में एक युवक की पीट-पीटकर हत्‍या कर देने का मामला सामने आया है।

प्रतिकात्मक फोटो

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है। न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के गोविदंपुरी थाने में सूचना मिली थी कि तुगलकाबाद एक्‍सटेंशन में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है। झगड़ा इलाके के एक नशा मुक्ति केंद्र में हुआ था, इस झगड़े के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई है।

ख़बरों के मुताबिक, हत्‍या के दौरान किसी भी तरह के हथियार का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक मदनपुर खादर का रहने वाला है। नशामुक्ती केंद्र के लोग मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है।

 

Previous articleदिल्ली LIVE: उपराज्यपाल के आवास पर पिछले 15 घंटों से CM केजरीवाल सहित मंत्रियों का धरना जारी, ये हैं तीन मुख्य मांगे 
Next articleपीएम मोदी के मंत्री ने कहा- राम मंदिर कभी नहीं रहा बीजेपी का चुनावी मुद्दा और 2019 में भी नहीं रहेगा, देखिए वीडियो