उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक युवक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
फाइल फोटोअधिकारी ने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे आरएसएस समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जिला समन्वयक की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बुधवार को बताया कि चंदौसी थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश कुमार ने मंगलवार को तहरीर दी कि गणेश कॉलोनी निवासी विशाल मौर्य ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि, उनकी टिप्पणियों से वह आहत हुआ है और उस युवक ने उसके साथ गाली गलौज की।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आरोपी युवक विशाल मौर्य को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।