मोहाली: यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वारदात से मचा हड़कंप

0

पंजाब के मोहाली में शनिवार को दिनदहाड़े सेक्टर 71 के बाजार में यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से मार्केट में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मोहाली
फोटो: अमर उजाला

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, आई-20 कार में सवार होकर आए चार युवकों ने मार्केट में विक्की को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद जान बचाने के लिए विक्की भागने लगा, आरोपियों ने उसका पीछा किया। विक्की करीब आधा किलोमीटर भागा।

वह अपने घर की तरफ भाग रहा था लेकिन आगे एक पार्क था। उसकी दीवार छोटी थी। जैसे ही विक्की दीवार पर चढ़ने लगा, आरोपियों ने फिर उस पर गोलियां चला दी। विक्की को करीब आठ गोलियां लगी। वह वहीं गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Previous articleदरभंगा: मंदिर में पूजा करने आई महिला को पुजारी ने सरेआम बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल
Next articleकोरोना वायरस: भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली