नोएडा: एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाली युवतियों ने मैनेजर पर लगाया अभद्रता का आरोप

0

आपने बहुत की कंपनी ऐसी देखी होगी जो अपने कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं दे पाते है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद ही शर्मनाक है। नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाली छह युवतियों ने मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

प्रतीकात्मक फोटो

नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, उनका कहना है कि पिछले 2 महीने से उनकी सैलरी नहीं दी गई है। बीते बुधवार को वह सैलरी मांगने कंपनी के मैनेजर के पास गईं, तो उसने अभद्रता की। युवतियों ने सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, खोड़ा गाजियाबाद की रहने वाली संगीता नेगी ने बताया है कि वह सेक्टर-10 में एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती हैं। उनके साथ 5 और युवतियां भी हैं, जिन्हें पिछले दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है।

इस बारे में कंपनी के मैनेजर से कई बार पूछा तो हर बार वह जल्दी सैलरी देने की बात कहता रहा। लेकिन जब बुधवार को वे मैनेजर के पास पहुंची तो वह अभद्र भाषा इस्तेमाल करने लगा। शिकायत के आधार पर सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleNRC संबंधी टिप्पणी को लेकर असम पुलिस ने ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज किया FIR
Next articleराहुल गांधी ने सरकार का उड़ाया मजाक, ‘मेक इन इंडिया’ को बताया ‘फेक इन इंडिया’