राष्ट्रपति चुनाव तक संसद की सदस्यता नहीं छोड़ेंगे योगी आदित्यनाथ और पर्रिकर

0

राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होने हैं और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव अगस्त में होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल इलेक्टोरल कॉलेज स्पष्ट तौर पर भाजपा नीत राजग के पक्ष में है जहां लोकसभा और राज्यसभा के कुल 787 सदस्यों में से 418 सदस्य गठबंधन के हैं।

जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन को अपनी पार्टी का समर्थन देने के ऐलान के बाद राजग राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी इलेक्टोरल कॉलेज में बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गया है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने भी संकेत दिया था कि वह राजग का समर्थन करेगी।

भाजपा को तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों का समर्थन मिलने की भी उम्मीद है। हालांकि भाजपा को अपनी सहयोगी शिवसेना को लेकर विचार करना पड़ सकता है जिसने पिछले दो राष्ट्रपति चुनावों में भाजपा का साथ नहीं दिया। में चुनकर आना होगा। उनके पास इस लिहाज से अभी काफी समय है जहां राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होने हैं।

1
2
Previous articleविनय कटियार और अखिलेश की इस तस्वीर से राजनीतिक गलियारे में बढ़ी सरगर्मी, जानिए क्या है इसकी हकीकत
Next articleWoman arrested for filing fake rape case against builder