प्रयागराज: सीएम योगी ने मंत्रियों संग कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, शशि थरूर बोले- इस संगम में सब नंगे हैं

0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे और आस्था के महासंगम में डुबकी लगाई। इससे पहले योगी कैबिनेट ने कुंभ मेले में बैठक की। इस दौरान सीएम योगी के अलावा यूपी सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

कुंभ स्नान की योगी आदित्यनाथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है। जिसमें वह कई मंत्रियों, साधू-संतों के साथ कुंभ में स्नान करते दिख रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे रहें है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। योगी आदित्यनाथ की कुंभ स्नान वाली तस्वीर पर कमेंट करने से शशि थरूर भी नहीं चूके।

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सीएम योगी आदित्यनाथ की वह फोटो शेयर की, जिसमें वह कई मंत्रियों, साधू-संतों के साथ कुंभ में स्नान करते दिख रहे हैं। इसी फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा, “गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की।”

कुंभ स्नान से पहले हुई योगी कैबिनेट की हुई मीटिंग

Previous article‘न्यूनतम रोजगार गारंटी योजना’ के बाद राहुल गांधी का एक और बड़ा वादा, बोले- सत्ता में आते ही सबसे पहले महिला आरक्षण विधेयक पारित कराएंगे
Next articleअमित शाह का आरोप- चिटफंड मालिकों ने करोड़ों रुपये में खरीदी ममता बनर्जी की पेंटिंग, TMC ने भेजा मानहानि का नोटिस