अमित शाह का आरोप- चिटफंड मालिकों ने करोड़ों रुपये में खरीदी ममता बनर्जी की पेंटिंग, TMC ने भेजा मानहानि का नोटिस

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार (29 जनवरी) को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाए कि चिटफंड कंपनियों के मालिकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग करोड़ों रुपये में खरीदी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प जताते हुए शाह ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अगली सरकार बनाई तो वह सुनिश्चित करेगी कि चिट फंड निवेश का शिकार बने हर निवेशक को उसका धन वापस मिले।

इस पर टीएमसी ने तुरंत प्रतिक्रिया जताते हुए आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया और आरोप लगाए कि ‘‘बीजेपी हमारी पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है।’’ इसके साथ ही पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ मानहानि नोटिस भेजा है। तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री चंद्रीमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को अमित शाह के खिलाफ मानहानि नोटिस जारी किया।

भट्टाचार्य ने शाह पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो की छवि ‘झूठ बोलकर’ खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण बयान देने के लिए मानहानि नोटिस जारी किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि किस आधार पर उन्होंने हमारी पार्टी की नेता के खिलाफ टिप्पणी की। उन्हें या तो अपने बयान के समर्थन में साक्ष्य पेश करने चाहिए या फिर सार्वजनिक तौर पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे।’

बता दें कि अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘क्या आप सभी ममता बनर्जी के गुणों से परिचित हैं? वह काफी अच्छी पेंटर हैं। अगर कोई महान पेंटर भी है तो उसकी पेंटिंग की कितनी कीमत होती है? 10 हजार, 20 हजार, एक लाख या 10 लाख। लेकिन चिट फंड मालिकों ने उनकी पेंटिंग करोड़ों रुपये में खरीदी।’’ उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तो क्या ऐसे चिट फंड मालिकों को कभी गिरफ्तार किया जाएगा जिन्होंने मुख्यमंत्री की पेंटिंग खरीदी है?’’

Previous articleप्रयागराज: सीएम योगी ने मंत्रियों संग कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, शशि थरूर बोले- इस संगम में सब नंगे हैं
Next articleनोएडा: कॉल सेंटर से 8 लाख रुपये की उगाही मामले में SHO सहित तीन पत्रकार गिरफ्तार