ओलंपिक के आखिरी दिन भारत को पहलवान योगेश्वर से गोल्ड की उम्मीद

0

रियो ओलंपिक अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है।और साथ ही भारतीयों की उम्मीदें है पहलवान योगेश्वर दत्त से। अब तक भारत के खाते में सिर्फ दो ही पदक आए हैं।लेकिन एक गोल्ड मेडल की उम्मीद अभी बाकी है।आज  रियो ओलंपिक के आखिरी दिन योगेश्वर दत्त  कुछ ही घंटों में मैदान पर उतरेंगे।

योगेश्वर अच्छी तरह जानते हैं नरसिंह के बाहर हो जाने के बाद उनपर उम्मीदों का बोझ बढ़ा हुआ है । ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने योगेश्वर दत्त के लिए कहा-मुझे पूरी उम्मीद है पहलवान जी गोल्ड जरूर लाएंगे एक ब्रॉन्ज आ गया, एक सिल्वर आ गया और अब एक गोल्ड भी आ जाएगा।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार-योगेश्वर दत्त का पहला मुकाबला मंगोलियाई खिलाड़ी गैंजोरिजिन मंडाखनरन से होगा. महिला टीम के कोच कुलदीप सिंह मलिक कहते हैं, ‘इस प्रतियोगिता में 21 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई पहलवान योगेश्वर से 20 है. वह पूरी तरह से फिट है, चोट जैसी कोई बात नहीं है. मुझे पूरी उम्मीद है वह पोडियम पर पहुंचेगा.’

 

Previous articleMo Farah creates history, retains his Gold in both 5,000m and 10,000m Olympic races
Next articleJignesh Mevani, face of Dalit protests over Una flogging resigns from AAP