दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व गुरुवार (11 अप्रैल) से शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान केंद्रो पर समय से पहले से ही लोगों की लाइन नजर आ रही थी। सुरक्षा के लिए पूरे चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भी गुरुवार को ही मतदान हो रहा है।

इस बीच नागपुर में गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड धारक दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने गुरुवार (11 अप्रैल) को एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। ज्योति की लंबाई महज 63 सेंटीमीटर है। वोड डालने गईं ज्योति को लोग अचरज भरी निगाह से देख रहे थे। लाल और चेक स्लीवलेस ड्रेस पहनीं दो फीट एक इंच की लंबाई वालीं ज्योति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए धैर्य के साथ कतार में खड़ी हुईं।
Maharashtra: World's smallest living woman, Jyoti Amge, casts her vote at a polling station in Nagpur. #IndiaElections2019 pic.twitter.com/QsLiaHMGMx
— ANI (@ANI) April 11, 2019
मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए ज्योति ने मीडिया से कहा, “मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं। कृपया पहले वोट डालें फिर अपने अन्य काम करें।” एक सेलेब कुक और उद्यमी आमगे ‘बिग बॉस-6’, में नजर आ चुकी हैं और अमेरिकी और इटेलियन टीवी सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। लोनावाला (पुणे) के सिलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम में उनका अपना स्टैच्यू भी लगा है।
Jyoti Amge smallest #women in the #World cast her #Vote for Nagpur #LokSabhaElections 2019 at a #polling booth in Juna Bagadganj #Nagpur on Thursday April 11th, 2019 RDX@timesofindia @TOI_Nagpur cast@SunilWarrier1 @wordsmith01 @TOIPhotogallery @TOIIndiaNews @TOICitiesNews pic.twitter.com/pSMAE3T1YR
— Ranjit Deshmukh (@RanjitVDeshmukh) April 11, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार सुबह ही ट्वीट कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं।