अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैं और PM मोदी सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं’

0

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार(26 जून) देर रात व्‍हाइट हाउस पहुंचे। व्‍हाइट हाउस पहुंचने पर खुद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी और खुद को ‘सोशल मीडिया का वैश्विक नेता’ बताया।

फोटो: REUTERS

उन्होंने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लोगों की जोरदार फालोइंग का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके जरिये अब वे अपने नागरिकों की बात सीधे सुन सकते हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मोदी के साथ पहली द्विपक्षीय बातचीत के बाद अपनी टिप्पणी में कहा कि ‘मैं मीडिया, अमेरिका और भारत के लोगों के सामने गर्व के साथ यह घोषणा करता हूं कि पीएम मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं।’

ट्रंप ने कहा कि ‘हम भरोसा करने वाले लोग हैं। हम देश के नागरिकों को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने का मौका देते हैं। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया ने दोनों देशों में बहुत अच्छा काम किया है। बता दें कि ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने और कभी कभार विवादास्पद ट्वीट करने के लिये जाने जाते हैं, जबकि ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी के भी जबर्दस्त फालोअर हैं।

ट्विटर पर ट्रंप के कुल फालोअर 3.28 करोड़ हैं, जबकि मोदी 3.1 करोड़ फालोवरों के साथ ट्रंप के बहुत करीब पहुंच गए हैं। इसी तरह फेसबुक पर पीएम मोदी 4.18 करोड़ फालोअरों के साथ ट्रंप से आगे निकल चुके हैं, जहां ट्रंप के कुल फालोअर 2.36 करोड़ हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी भी काफी सक्रिय रहते हैं और कई ऐसी खबरों को वह ट्विटर के जरिए जानकारी देकर सभी को हैरान कर देते हैं। 2015 में पीएम मोदी ने सबको हैरान करते हुए ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हुए भारत लौटेंगे।

Previous articleNo discussion on H-1B during Modi-Trump meeting
Next articleMy life not controversial enough for a biopic: Shah Rukh Khan