लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन, इमरान खान सहित विश्वभर के राजनेताओं ने दी बधाई

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित विश्वभर के तमाम नेताओं ने गुरुवार (23 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम चुनावों में शानदार जीत पर बधाई दी। वैश्विक नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मोदी के साथ मिलकर काम का संकल्प लिया।

जीत
फोटो: @BJP4India

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत और अमेरिकी साझेदारी के लिए बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को बड़ी चुनावी जीत के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी की वापसी से भारत और अमेरिकी साझेदारी के लिए बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। मैं हमारे महत्वपूर्ण काम जारी रखने का इच्छुक हूं।’’

इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप को धन्यवाद कहा और लिखा कि यह जीत 1.3 अरब लोगों के देश की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने लिखा कि मैं भी आपके साथ निकटता से द्विपक्षीय संबंधों के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए भी अच्छा है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका के सहयोगी एवं मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के संसदीय चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई। यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का जबरदस्त प्रदर्शन है। हम सुरक्षित एवं और समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।’

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी, ‘भारत के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं NDA को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में मतदान के लिए भारतीय लोगों को बधाई। भारत का चुनाव विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा।’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को बधाई दी। पुतिन ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आप दोनों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत करेंगे और सर्वांगीण विकास विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को दृढ करेंगे।’’

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। मोदी को लिखे पत्र में शी चिनफिंग ने भारत और चीन के संबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए दोनों देशों के बीच विकासपरक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को आम चुनावों में जीत की बधाई दी और क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत पर मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने को इच्छुक हूं।’’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी मोदी को शुभकामनाएं दी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘हमने परिणाम देखे हैं… हम निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने को इच्छुक हैं। महासचिव और उनके (मोदी) बीच जलवायु परिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर मजबूत संबंध हैं।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मोदी को बधाई देने वाले पहले राष्ट्र प्रमुख थे। बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे दोस्त नरेन्द्र मोदी आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।’’ नेतन्याहू ने हिब्रू के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी में ट्वीट किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर गर्मजोशीपूर्ण बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी की सफलता की कामना करता हूं । मैं आपके :प्रधानमंत्री मोदी: साथ करीबी रिश्ता बनाकर काम करने को आशान्वित हूं।’’

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘जीत पर शुभकामनाएं लोगों ने आपके नेतृत्व पर दोबारा भरोसा जताया है।’’ श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी को शानदार जीत पर बधाई। मैं आपके साथ करीबी बनाकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’’

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ‘ प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां 292 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे थी। आयोग ने 542 सीटों के रुझान जारी किये हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleDid AR Rahman troll Narendra Modi through congratulatory message on victory in Lok Sabha polls?
Next article‘मोदी समर्थक’ ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी को दी रेप की धमकी, डायरेक्टर ने पीएम से पूछा- ऐसे समर्थकों से कैसे निपटें?