गुजरात के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। हिंसा के शिकार लोगों में खास तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्य प्रदेश के रहने वाले लोग शामिल हैं। स्थानीय लोग गैर गुजराती मजदूरों को अपना निशाना बना रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए हजारों मजदूर वहां से अपने घर लौटने लगे हैं। उत्तर भारतीय विकास परिषद के अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाह ने दावा किया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के करीब 20 हजार लोग गुजरात से बाहर चले गए हैं।
Photo: PTI
गौरतलब है कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के बाद छह जिलों में हिंदीभाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। बलात्कार के मामले में बिहार के एक प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंसा की शुरूआत हुई थी। पुलिस ने इस घटना के संबंध में बिहार के श्रमिक रवींद्र साहू को गिरफ्तार किया है। 14 महीने की मासूम के साथ घिनौनी वारदात के सामने आने के बाद गैर गुजरातियों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
गुजरात में खासकर यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों पर हो रहे हिंसक हमले का विरोध अब शुरू हो चुका है। मंगलवार को इसका खासा असर सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा है, “उत्तर प्रदेश और बिहार ने तुम्हें पूरे “देश” का मालिक बना दिया, और तुम हमें “गुजरात” से भगाओगे”
उत्तरप्रदेश और बिहार ने तुम्हें पूरे “देश” का मालिक बना दिया, और तुम हमें “गुजरात” से भगाओगे.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 8, 2018
गुजरात में “क्षेत्रीयता” की राजनीति कर रहे नेता, आग से खेल रहे हैं ! समय रहते सुधर जाओ नहीं तो जनता दौड़ा-दौड़ा कर सुधार देगी ! हद्द ही हो गई है ! हर बेहूदे को सत्ता का अहंकार है ! अरे हमने चुने हो तो हमें ही चूना लगाओगे ? ईश्वर ऐसे हर अहंकारी के “सत्ताधीष-बोध” का हरण करे ???
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 9, 2018
यूपी बिहार के लोग क्या घासफूस है जब देखों तब पीट दिया ? कभी मुंबई में कभी गुजरात में ? वो कमजोर हैं ? दुखियारें हैं ? ग़रीब है ? मोदी जी को वोट लेना होगा तो बनारस से लड़ेंगे, अब चुप हैं । नीतीश योगी भी चुप है । क्यों ? ये कौन है अल्पे़श ठाकुर ! कांग्रेस क्यों डिफ़ेंड कर रही है !
— ashutosh (@ashutosh83B) October 9, 2018
असामाजिक तत्व गुजरात में मेरे उत्तर भारतीय परिवार को मार पीट करने की धमकी देते है तो तुरंत हमारे हेल्प लाइन नंबर पर फ़ोन करे।यह हिंदुस्तान संविधान से चलता है किसी की मनमानी से नहीं।मेरे देश का संविधान सभी हिंदुस्तानी को किसी भी प्रदेश में रहने का अधिकार देता हैं। अतिथि देवो भव: pic.twitter.com/wrMhd1ZSI4
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 9, 2018
दिल्ली में रह रहे UP और बिहार के लोगों में गुजरात के घटनाक्रम को लेकर बेहद रोष है
मोदी जी, आपसे हमारी प्रार्थना है कि इसे रोकने के लिए प्रभावी क़दम उठायें https://t.co/agomkER6AL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 9, 2018
अभी गुजरात से UP व बिहार वालों का पलायन हुआ है, मतलब साहेब की मेहनत रंग लाई।
अभी यही कहानी देखना महाराष्ट्र में भी होगी।
क्योंकि RSS व BJP को हमारी सांझी संस्कृति से नफ़रत है तभी ये हिन्दूराष्ट्र बनाने के बहाने से देश को तोड़ना चाहते हैं
यही है मोदी और गोड़से के सपनों का भारत।
— Suresh Kagra (@sureshkagra) October 9, 2018
मोदी जी आप को सिर्फ गुजरात वालों ने बोट नहीं दिया था।बिहार ओर UP वाला भी दिया था। ओर जब आज UP ओर बिहार वाले को गुजरात में मारा जा रहा है तो आप चुप है। https://t.co/zIrqV1ktun
— Jagjeet Kumar Singh Arora (@JagjeetKumarSi4) October 9, 2018
गुजरात से रोजी रोटी कमाने गये मप्र राजस्थान उप्र बिहार छत्तीसगढ़ से गये गरीबों को भगाया जा रहा है और सुषमा स्वराज शिवराज वसुन्धरा राजे राजनाथ सिंह गिरिराज सिंह सुशील मोदी नितिश कुमार रमन सिंह मौन हैं। क्या मोदी/अमित शाह का इतना ख़ौफ़ है?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 9, 2018
जिनके बाप गुजरात मे मारे जा रहे है…
उनके बच्चे फ़ेसबुक ट्विटर पर मोदी मोदी चिल्ला रहे है !!
????
— ? Ridzi ? (@Ridzi_8136) October 9, 2018
गुजरात में पिट लूंगा, लेकिन वोट मोदी को ही दूंगा – भक्त ।
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) October 9, 2018
"योगी जी" "भाजपा सरकार" बनवाने "गुजरात" आये थे
अब "यूपी" वालों को "बचाने" "गुजरात" नहीं जा रहे हैं????— BADSHAH बाबा ख़ान بابا خاں (@mogemboz) October 9, 2018
यूपी बाले और बिहारी जा रहे है गुजरात छोड़कर दूरबीन से देख लू ट्रेन में खाली जगह तो नही बची फिर मैं जो कहूँ करना …… pic.twitter.com/22MmdBPTDU
— Bharat Prabhat Party (@sarchana1016) October 9, 2018
यूपी बिहार के लोगों को गुजरात से भगाया जा रहा है 90% इसमें हिंदु हैं अब कहां है विश्वहिदु परिषद बजरंगदल हिंदु वाहिनी ?
क्या अब हिंदु पर खतरा नही है ?
लोगों का रोजगार खत्म हो गया और ये संघठन खामोश होकर दहशत का तमाशा देख रहे हैं— Chandrashekhar Azad (@Chandshekhar_a) October 9, 2018
CM विजय रूपाणी ने की लौटने की अपील
हिंदी भाषी प्रवासियों की सुरक्षा के लिए गुजरात के औद्योगिक इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हमलों के बाद हिंदीभाषी लोगों के गुजरात से बाहर जाने के बीच राज्य सरकार ने सोमवार को उनसे लौटने की अपील की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की। वहीं राज्य सरकार ने प्रवासियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि हमलों के संबंध में 431 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के गहन प्रयासों के कारण स्थिति नियंत्रण में है औैर पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। समचाार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने राजकोट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस को बुला सकते हैं। हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे।’’
योगी-नीतीश ने रूपाणी से की बात
यूपी-बिहार के लोगों पर हमले की खबरों के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों- क्रमश: योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विजय रूपाणी से बात की और हमलों को लेकर चिंता जताई। नीतीश कुमार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की निंदा की और कहा कि अपराध करने वाले को निश्चित तौर पर दंडित किया जाना चाहिए। लेकिन अन्य लोगों के संबंध में समान धारणा नहीं रखनी चाहिए।
नीतीश ने कहा, ‘‘हमारी गुजरात के मुख्यमंत्री और वहां के मुख्य सचिव से बातचीत हुई है। हमारे मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक लगातार उनके संपर्क में हैं।’’ वहीं, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रूपाणी ने उनसे कहा कि उनकी सरकार ने सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की है तथा सबका स्वागत है। उन्होंने कहा कि गुजरात एक शांतिप्रिय राज्य है और वे लोग अफवाहें फैला रहे हैं जो वहां का विकास मॉडल पसंद नहीं करते।