मुंबई में IPL मैच के दौरान महिला से छेड़छाड़, आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

0

वानखेड़े स्टेडियम में 14 अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान 24 साल की एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 15 अप्रैल(रविवार) कहा कि यह घटना शनिवार शाम दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘पीड़िता ने शिकायत दी कि स्टेडियम में पानी वितरित करने वाले गेंदराज दादुलाल सतनामी ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। स्टेडियम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए पहुंचने के बाद सतनामी को पकड़ लिया।’

पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को यौन उत्पीडन करने से संबंधित भादंसं की धारा 354 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Previous articleJ&K: कठुआ बलात्कार-हत्याकांड मामले में आज से शुरू होगी सुनवाई
Next articleKathua gang-rape and murder: Trial begins today as J&K govt appoints two Sikh lawyers for neutrality