बैंगलोर में 4 दिन के बच्चे का अपहरण

0

सोमवार को बैंगलोर के अस्पताल से एक महिला के द्वारा 4 दिन के बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई है । घटना तब हुई जब बच्चे की माँ घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी जिसके बाद से अपहरण की पुष्टि हुई ।

अस्पताल का नाम बोरिंग हॉस्पिटल है जहां एक महिला अपने नवजात बच्चे को छोड़ कर शौचालय गई थी और उसके बाद एक बुरका पहने महिला उस बच्चे को लेकर फरार हो गई ।


अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है ।

पुलिस और अस्पताल प्रशासन बच्चे की खोज में लगे हुई है ।

Previous articleSare jahan se achcha Hindustan hamaara: son of Dadri victim
Next articleLipika refuses mediation with estranged husband Somnath