दिल्ली-एनसीआर में चलती कार में गैंगरेप का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। नोएडा में कुछ बदमाशों ने एक युवती से चलती कार में गैंगरेप किया और फिर उसे रोड़ पर फेंककर सभी आरोपी फरार हो गए।
प्रतिकात्मक फोटोयूपी में नोएडा में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास दो कार सवारों ने एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर चलती कार में उसके साथ गैंग रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए।
Noida: Woman allegedly gang-raped in a moving vehicle in Noida Sector 39, case registered & woman sent for medical examination.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पीड़िता सेक्टर-36 में रहती है और एक बीपीओ में काम करती है। कल शाम करीब सात बजे वह गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास कैब का इंतजार कर रही थी, तभी कार में सवार दो युवकों ने युवती से रास्ता पूछा। वह जैसी ही रास्ता बताने लगी कार में पीछे बैठे एक आरोपी ने युवती को कार में जबरन खींच लिया।
उन्होंने कहा कि दोनों बदमाश युवती को लेकर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ चले गए, दोनों ने उसके साथ कार में ही गैंग रेप किया। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि, जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे जमकर पीटा।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवती को गंभीर हालत में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गए, युवती ने दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे लेकर नोएडा आई। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-39 में दर्ज करायी है, इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे है।