उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार (8 अप्रैल) को एक महिला और उसके परिवार ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) आवास के बाहर खुदकुशी करने की कोशिश की है। महिला के परिवार का आरोप है कि एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अपने साथियों के साथ महिला से रेप किया और आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टे शिकायत करने के बाद उसे और उसके परिवार को धमकियां मिलने लगीं।
Photo: Wionमहिला ने उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाते हुए रविवार को लखनऊ में CM आवास के बाहर परिवार सहित आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला और उसके परिवार को ऐसा करने से रोक लिया।
बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए महिला ने बताया कि, ‘मेरे साथ बीजेपी विधायक ने अपने साथियों संग मिलकर रेप किया। मैंने हर दरवाजा खटखटाया, हर किसी से मदद मांगी मगर किसी ने मेरी नहीं सुनी। उन सभी को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी।’ महिला ने कहा कि, ‘मैं सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भी गई था, मगर कोई सहायता नहीं मिली। हमने जब एफआईआर दर्ज करवानी चाही तो हमें धमकियां मिलने लगीं।’ महिला और उसका परिवार उन्नाव का रहने वाला है।
I was raped. I have been going from pillar to post for one year but no one listened to me. I want all of them arrested otherwise I will kill myself. I had even gone to the CM to no result. When we lodged FIR we were threatened: Woman allegedly raped by BJP MLA pic.twitter.com/wgHrNz1Bmi
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018
इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि सीएम आवास के सामने आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला ने विधायक पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले 10-12 सालों से विवाद चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि केस को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके अनुसार जांच के बाद ही आरोपों को साबित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीडि़ता और उसके परिवार से मुलाकात करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Case transferred to Lucknow. Allegations can be proved only after a thorough probe: Rajiv Krishan, ADG Lucknow zone on woman attempting suicide outside CM residence alleging she was raped by BJP MLA Kuldeep Singh Sengar pic.twitter.com/yTvVQOQ8OJ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018
बीजेपी विधायक ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। सेंगर ने कहा कि, “उन लोगों (पीड़ित महिला) के परिवार में एक घटना घटी थी। मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 2 निर्दोष लोगों को छोड़ दिया था। लेकिन इन लोगों को लगता है कि मैंने उसकी मदद की। इस वजह से ये लोग मुझे मुझे बदनाम करने के लिए हमेशा लगे रहते हैं। मैं प्रशासन को इस अच्छी तरह से इस मामले की जांच करने और वास्तविक अपराधी को दंडित करने का अनुरोध करता हूं।”
These people thought I helped them & they haven't left any platform to defame me. I request administration to probe this well & punish the real culprit: Kuldeep Singh Sengar, BJP MLA from Unnao against whom a woman leveled rape allegations & attempted suicide outside CM residence pic.twitter.com/WRFztZlsby
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018
बीजेपी विधायक का कहना है कि मामले की स्क्रिप्ट महिला के परिवार ने तीन दिन पहले उन्नाव में रची थी। कुलदीप सिंह सेंगर ने आगे कहा कि, इन लोगों ने पिछले छह महीनों से फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य माध्यमों से मेरे खिलाफ कई शिकायतें कीं। इन्होंने मेरे खिलाफ लगभग सभी विभागों में पत्रों के माध्यम से भी कई मामलों में फंसाने के लिए शिकायतें कीं। प्रशासन और पुलिस ने जांच भी की। अब यह इनकी आखिरी स्क्रिप्ट बची थी।