महाराष्ट्र के नासिक में बैंक की लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा 35 वर्षीय व्यक्ति अस्पताल में पड़ा यही सोच रहा होगा कि किस घड़ी में उसने बैंक आने का फैसला किया होगा।
सोमवार को त्रिम्बक रोड पर एक बैंक की लाइन में खड़े इस व्यक्ति को उसकी 23 वर्षीय पूर्व प्रमिका ने देखा. हालांकि उसके बाद जो हुआ वह पुराने प्रेमियों के मेल-मिलाप और रोमांस की कहानी नहीं है।
महिला ने बाद में पुलिस को बताया, वह अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक आई थी। यहां उसे एक जाना-पहचाना चेहरा दिखा। वह व्यक्ति उसका पूर्व प्रेमी था, जिसने चार साल पहले उसे धोखा दिया था। महिला ने तुरंत अपने पिता और भाई को फोन करके बुलाया. उन्होंने व्यक्ति की सबके सामने जमकर पिटाई की।
भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। व्यक्ति को चोट आने के कारण उसे सदर अस्पताल भेजा गया है।