दिल्ली के हुए निर्भया कांड की तरह ही दरिंदगी अब हरियाणा के रोहतक में दोहराया गया है। खबरों के मुताबिक, काम पर जा रही एक महिला को अगवा करके न केवल उसके साथ गैंगरेप किया गया, बल्कि उसके साथ इस कदर बर्बरता की है कि आपसे होश उड़ जाएंगे।रिपोर्ट के मुताबिक, महिला से गैंगरेप करने के बाद उसके निजी अंगों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं, महिला की पहचान मिटाने के लिए दरिंदों ने उसकी चेहरे पर गाड़ी भी चढ़ा दी। यह घटना 9 मई की है और इसका खुलासा 12 मई को तब हुआ जब महिला की क्षत-विक्षत स्थिति में लाश रोहतक के IMT एरिया के एक खाली प्लॉट में पड़ी मिली।
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने रेप और हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाई और उसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट्स को क्षत-विक्षत किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के साथ गैंगरेप करने के बाद तेज धार हथियार से उसके शरीर को क्षत-विक्षत किया गया। उसके शरीर के अंदर काफी चोंटे हैं। पीड़िता को मारने से पहले करीब सात दरिंदों ने उसके साथ गैंगरेप किया। बताया जा रहा है कि महिला की सिर की हड्डियां टूट गई थीं और जबड़ा बाहर निकल आया था।
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अजय मलिक ने कहा कि इस मामले में सुमित एवं विकास नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सुमित महिला को जानने वाला था। पुलिस के मुताबिक, महिला तलाकशुदा थी और गत 9 मई को सोनीपत से कथित रूप से उसका अपहरण करने के बाद उसे कार से रोहतक ले जाया गया।
इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने सोनीपत पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि महिला के साथ पहले गैंगरेप किया गया और सबूत मिटाने के लिए उसके सिर को कुचल दिया गया। पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें लगीं। पुलिस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
अगली स्लाइड में पढ़ें, सोनिया गांधी ने की निंदा