देश की नई संसद में प्रवेश करने से पहले भारतीय संविधान को बदलने और दलितों के लिए आरक्षण समाप्त करने की आवश्यकता पर अपनी कथित टिप्पणियों को लेकर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग विवादास्पद बयानों के लिए हिंदू धार्मिक नेता की आलोचना करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी #ArrestYatindraNathGiri ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, यह तब हुआ जब एक हिंदी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, यतींद्र नाथ गिरि ने भारतीय संविधान में बदलाव की मांग, दलितों के लिए आरक्षण को खत्म करने, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मदरसों पर प्रतिबंध लगाने सहित कई अत्यधिक विवादास्पद बयान दिए।
अमर उजाला वेबसाइट के अनुसार, गिरि ने एक नया कानून बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने जनसंख्या पर रोक के लिए कानून बनाने का आश्वासन साधु संतों को दिया था मगर अब तक इसे नहीं बनाया गया। जो भी दो बच्चों से अधिक पैदा करें उनके लिए कठोर सजा बिल अविलंब तय की जाए। असम सरकार की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी ऐसा बिल जल्द लाना चाहिए।
कथित तौर पर उन्होंने कहा कि आईएमए ईसाई संगठन है, इसे समाप्त करना चाहिए। आयुर्वेद पूरी तरह बीमारी को ठीक करता है जबकि एलोपैथी मर्ज को दबाती है ठीक नहीं करती। कोरोना में बड़े-बड़े चिकित्सा संस्थानों ने आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया है।
वेबसाइट के अनुसार, गिरि ने मदरसों, मुसलमानों के लिए धार्मिक स्कूलों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि देश के 98 प्रतिशत मुस्लिम हिंदू ही हैं। वह पूर्व में किन्हीं कारणों से मुस्लिम हुए। अब वह घर लौटना चाहते हैं तो हिंदुओं को दिल बड़ा करना चाहिए।
गिरि अपने इन आपत्तिजनक बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे और ट्विटर पर #ArrestYatindraNathGiri भी ट्रेंड करने लगा।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
ये निठल्ला-मुफ्तखोर बाबा साहेब का संविधान बदलेगा और आरक्षण खत्म करेगा! इसे पकड़कर देशद्रोह में अंदर करना चाहिए. @narendramodi ने संविधान की शपथ ली है. अगर सच्ची शपथ ली है तो #ArrestYatindraNathGiri pic.twitter.com/EI40SouzVp
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 29, 2021
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी द्वारा संविधान को बदलकर खत्म करने जैसे बयान देने के आरोप व अपराध में उनकी तत्काल गिरफ्तारी की माँग करता हूँ। #ArrestYatindraNathGiri
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 29, 2021
जिसको यहां रहना है वो रहे, देश तो इसी संविधान से चलेगा,#ArrestYatindraNathGiri
— Noratram Loroli (@NoratramLoroli) June 29, 2021
#ArrestYatindraNathGiri
Yatendra Nath has committed treason and insulted our holy constitution. This Baba needs to be teached a lesson for disrespective view to the constitution. pic.twitter.com/W3ayyksr7y— MAHESH MEENA-Tribal(BARI, DHOLPUR) (@_MAHESHCMEENA) June 29, 2021
I Strongly Support This Hashtag#ArrestYatindraNathGiri pic.twitter.com/abhbxDgZke
— Sachin (@Sachin_mathur46) June 29, 2021
If we choose a wrong PM in 2024, we must ensure a good disaster management team.#ArrestYatindraNathGiri pic.twitter.com/CnWUF79GNP pic.twitter.com/0q7c1Dpcid
— sonu chaudhary (@sonusag10858087) June 29, 2021