आईसीसी टी 20 विश्व कप मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार के बाद गुस्साए कुछ लोगों ने कश्मीरी छात्रों पर अपना गुस्सा निकाला। गुस्साए लोगों ने पंजाब के एक कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की और हॉस्टल के कमरों में तोड़फोड़ की। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों ने उन पर हमला किया है। घटनाक्रम रविवार देर रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, पंजाब के संगरूर जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में कश्मीरी छात्रों ने आरोप लगाया कि भारत के वर्ल्ड कप मैच हारते ही उन पर हमला किया गया। कश्मीरी छात्रों ने कहा, “हम यहां मैच देख रहे थे, तभी यूपी वाले हम पर टूट पड़े। हम यहां पढ़ाई करने आए हैं और हम भी हिन्दुस्तानी हैं। आप देख सकते हैं कि हमारे साथ क्या सलूक किया गया, क्या हम भारतीय नहीं हैं? तो मोदी जी क्या कहते हैं?”
मीडिया रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज में बीबीए के एक स्टूडेंट ने बताया कि 5 से 6 युवकों ने खूब तोड़फोड़ की और सामान बिखेर दिया। कुछ स्टूडेंट को मामूली चोंटें भी आई हैं। कश्मीरी छात्रों ने उनके कमरे में की गई तोड़फोड़ भी दिखाई।
We are also Indian, why we are being attacked over a cricket match by goons from UP: A Kashmiri student studing in a Punjab college! pic.twitter.com/CzTdamtOto
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) October 25, 2021
Not less than a suicide: Kashmiri students celebrating outside state in Punjab college hostel.#Pakistan Zindabad! ???? pic.twitter.com/LBWa5O5ZqV
— Ali ع (@0alif_) October 24, 2021
बवाल का पता चलने के बाद पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हालात काबू में कर लिए गए हैं। अभी किसी पक्ष या कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुहमी ने फ्री प्रेस कश्मीर को बताया कि उन्हें मैच में भारत की हार के बाद पंजाब के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों से परेशान करने वाले फोन आए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे इन हमलों के जो वीडियो मिल रहे हैं, वे बहुत परेशान करने वाले हैं।” उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वे मामले को देखेंगे और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”