नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को दी मात, BJP उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया

0

पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने जीत दर्ज कर ली है। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया है।

ममता बनर्जी

बता दें कि, नंदीग्राम में मुकाबला दो पुराने सहयोगियों के बीच था। सीएम ममता बनर्जी के सामने टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी थे। ममता बनर्जी ने शुभेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था। शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जनता ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में 292 में से 292 सीटों के रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता पर फिर से काबिज होती दिख रही है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी तेजी से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और अगर मौजूदा रुझान परिणामों में तब्दील होते हैं तो पार्टी बेहद आसानी से लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएगी।

Previous articleCBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून को होंगे घोषित, अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो
Next articleArnab Goswami faces ridicule for ‘running away’ from election coverage after being left red-faced by ‘BJP is going from strength to strength to strength’ remark