पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। सत्तारूढ़ दल द्वारा जीती गई तीन सीटें खड़गपुर, करीमपुर सदर और कालीगंज हैं। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी।
टीएमसी ने जो तीन सीटें जीत दर्ज की है इनमें से दो सीटें तो ऐसी हैं, जिन पर पार्टी पिछले 20 साल से जीत हासिल नहीं कर पा रही थी। टीएमसी ने खड़गपुर सदर और कलियागंज सीट पर तीन दशक के बाद जीत हासिल की है। खड़गपुर में भाजपा की हार महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवा पार्टी ने इस साल मई में यहां से लोकसभा चुनाव जीता था। खड़गपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
तृणमूल के प्रदीप सरकार ने भाजपा के प्रेम चंद्र झा को 20,000 से अधिक मतों से हराया। कांग्रेस के चित्तरंजन मंडल 22532 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, कालीगंज में, तृणमूल के सिन्हा रॉय ने भाजपा के जय प्रकाश मजूमदार को 22,000 से अधिक मतों से हराया।
टीएमसी को जीत मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है।’