Watch: बीएसएफ जवान का वीडियो में सनसनीखेज़ खुलासा, कहा, अक्सर सोना पड़ता है भूखे पेट

0

BSF के 29वीं बटालियन के एक जवान तेज बहादुर यादव ने अपना  वीडियो बनाकर जवानो की दुर्दशा की कहानी बयां की है। वीडियो में साफ झलक रहा है देश की सुरक्षा की चौकसी करने वाले पहरीयों का सब्र अब जवाब दे रहा है।

कैंप में बनने वाले खाने का खस्ताहाल दिखाते हुए इस जवाव ने अपना दुख जाहिर किया है। जम्मू कश्मीर में तैनात इस जवान द्वारा बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इन वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये जवान इन गंभीर समस्याओं को दिखाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। जवान ने आरोप लगाया है कि बड़े अधिकारी अनाज बेच देते हैं।

इस जवान ने जले हुए पराठे और चाय का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस चौंकाने वाले खुलासे में तेज बहादुर यादव ने कहा कभी कभी भूखे पेट हमें सोना पड़ता है।। वीडियो में तेज बहादुर यादव ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।

आप भी देखिए जवान की ये वीडियोः

Previous articleआयकर विभाग का दावा: सहकारी बैंकों ने नोटबंदी को अवसर के रूप में कालेधन को सफेद करने में इस्तेमाल किया
Next articleसबसे खराब एयरलाइन के रुप में तीसरे स्थान पर आने वाले सर्वे को एयर इंडिया ने किया खारिज