दिल्ली के रोहिणी में वांशिग मशीन के टैंक में गिरने से तीन साल के जुड़वा भाइयों की मौत

0

दिल्ली के रोहिणी इलाके में वांशिग मशीन के टैंक में गिरकर जुड़वा भाइयों की मौत हो गई, दोनों की उम्र तीन साल बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अवंतिका में रविन्द्र परिवार के साथ रहते हैं। वह कोटक महिंद्रा बैंक में काम करते हैं। परिवार में पत्नी राखी और तीन बेटे हैं, बड़ा बेटा 10 साल और दो जुड़वां तीन साल के थे।

फोॉो- दैनिक भास्कर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मां घर पर वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। निशांत और नक्षय पास ही खेल रहे थे। मां सर्फ़ का पैकेट लेने नीचे चली गई और इसी बीच दोनों जुड़वा भाई वांशिग मशीन के ऊपर चढ़कर कपड़े धोने के टैंक में गिर गये।

जब वह वापस आई तो उसने बच्चों को घर में नहीं देखा, इस पर वह चिल्लाई और अपने पति को बताया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने बताया कि एक बीमा कंपनी में काम करने वाले रेखा के पति रविंदर आनन-फानन में अपने घर आए और पाया कि बच्चे वॉशिंग मशीन में पड़े हैं । बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Previous article‘Govt must scale up production of active ingredients of drugs’
Next articleSRK dodges question on CBFC certificate denial to ‘Lipstick..’