व्यापमं घोटाला: अधिकारी की मौत की जांच के लिए CBI टीम ओडिशा में

0

मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की दो परीक्षाओं में पर्यवेक्षक रहे भारतीय वन सेवा (IFS) के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का एक दल ओडिशा के झारसुगुडा पहुंच गया है।

अधिकारी विजय बहादुर का शव 15 अक्टूबर को बेलपहाड़ स्टेशन के नजदीक रेल पटरी पर पड़ा पाया गया था।

सीबीआई के अधिकारियों ने यहां मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि दिल्ली से सीबीआई की एक टीम मामले की जांच के लिए यहां पहुंच गयी है।

पुलिस का मानना है कि विजय बहादुर अपनी पत्नी नीता सिंह के साथ पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस से पुरी से भोपाल जाते समय चलती रेलगाड़ी से गिर गए होंगे।

इससे पहले, रेलवे पुलिस अधीक्षक (राउरकेला) करम सेय कंवर ने कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विजय दुर्घटनावश गिर गए होंगे।

पुलिस ने बताया कि नीता सिंह ने रेलगाड़ी के रायगढ़ स्टेशन पहुंचने पर टिकट निरीक्षक से अपने पति के लापता होने की शिकायत की थी।

व्यापमं घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने के बाद इस मामले से जुड़ी यह पहली रहस्यमय मौत है।

इससे पहले व्यापमं मामले से जुड़े 40 से अधिक लोगों (आरोपियों एवं गवाहों) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।

Previous articleShiv Sena now targets Pakistani actors in Bollywood
Next articleMilitant killed in Kashmir gunfight