पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 8वें चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में सूबे की कुल 35 विधानसभा सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले के लिए वोट डाले जाएंगे। 8वें चरण की वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
गुरुवार को चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर वोट वोटिंग होगी। इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं। सबकी निगाहें बीरभूम जिले की 11 सीटों पर है। इस जिले को बंगाल का सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित वाला इलाका माना जाता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE:
- मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने वोट डाला । उन्होंने कहा, ”यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं। TMC के गुंडों ने बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है। कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है।”
पश्चिम बंगाल: मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने वोट डाला।
उन्होंने कहा, ''यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं। TMC के गुंडों ने बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है। कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है।'' pic.twitter.com/rNCjvZTpTf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने कोलकाता के चौरंगी में डाला वोट। राज्यपाल ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दोनो ने वोट डाला है और मैं बहुत खुश हूं। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग और CAPF ने बहुत अच्छा काम किया है। 7 चरणों में बड़ी संख्या में मतदान से लोकतंत्र में भरोसे का पता चलता है।”
Election is the greatest festival in democracy, we both voted. COVID protocol being followed 100%. I'm very happy with the arrangements. Excellent work done by EC & CAPF. Democracy is powered only by your votes. Anyone who doesn't vote loses the right to grievance: WB Governor pic.twitter.com/NSCrVMnBzG
— ANI (@ANI) April 29, 2021
- बीरभूम में मतदान केंद्र 188 पर EVM में गड़बड़ी की वजह से आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू
West Bengal: Specially abled voters cast their votes at a polling booth in Bolpur, Birbhum. #WestBengalPolls pic.twitter.com/GtlZReAu8f
— ANI (@ANI) April 29, 2021
- पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, ”इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा। सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं।”
Actor and BJP leader Mithun Chakraborty cast his vote for the final phase of #WestBengalPolls, at a polling station in Kashipur-Belgachia, North Kolkata
He says, "I had never voted so peacefully ever before. I must congratulate all the security personnel." pic.twitter.com/3nXS3UvkDI
— ANI (@ANI) April 29, 2021
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है।
Last phase of the 2021 West Bengal elections takes place today. In line with the COVID-19 protocols, I call upon people to cast their vote and enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2021