पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच 8वें चरण के लिए 35 सीटों पर मतदान जारी

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 8वें चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में सूबे की कुल 35 विधानसभा सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले के लिए वोट डाले जाएंगे। 8वें चरण की वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

गुरुवार को चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर वोट वोटिंग होगी। इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं। सबकी निगाहें बीरभूम जिले की 11 सीटों पर है। इस जिले को बंगाल का सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित वाला इलाका माना जाता है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE:

  • मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने वोट डाला । उन्होंने कहा, ”यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं। TMC के गुंडों ने बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है। कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है।”

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने कोलकाता के चौरंगी में डाला वोट। राज्यपाल ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दोनो ने वोट डाला है और मैं बहुत खुश हूं। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग और CAPF ने बहुत अच्छा काम किया है। 7 चरणों में बड़ी संख्या में मतदान से लोकतंत्र में भरोसे का पता चलता है।”

  • बीरभूम में मतदान केंद्र 188 पर EVM में गड़बड़ी की वजह से आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू

  • पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, ”इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा। सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं।”

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है।

Previous article“I take full responsibility for the way I batted”: David Warner makes extraordinary confession; blames self for SRH’s defeat against Chennai Super Kings
Next articleक्रिकेटर मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां के भाई का कोरोना वायरस से निधन, भावुक पोस्ट शेयर कर अस्पतालों पर लगाए गंभीर आरोप