प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक में लीड रोल निभाने वाले बॉलिवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उनकी तुलना इराक के दिवंगत तानाशाह सद्दाम हुसैन से कर दी है। ममता बनर्जी पर निशाना साधने के चक्कर में अभिनेता खुद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
विवेक ओबरॉय ने कोलकाता में हो रहे राजनीतिक उठा-पटक के लिए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। विवेक ओबेरॉय ने ममता बनर्जी के ‘लोकतंत्र खतरे में है’ बयान से जुड़ी एक पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि दीदी जैसी सम्मानित महिला क्यों सद्दाम हुसैन की तरह व्यवहार कर रही हैं! ओबरॉय ने आगे लिखा कि विडंबना ये है कि डिक्टेटर दीदी की वजह से लोककंत्र पर खतरे का साया मंडरा रहा है। पहले प्रियंका शर्मा और अब तजिंदर बग्गा। यह दीदीगीरी नहीं चलेगी!
बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ विवेक ओबरॉय ने हैशटैग #SaveBengalSaveDemocracy और हैशटैग #FreeTajinderBagga का भी इस्तेमाल किया है।
I can’t understand why a respected lady like Didi is behaving like Saddam Hussain! Ironically, democracy is under threat and in danger by Dictator Didi herself. First #PriyankaSharma & now #TajinderBagga. यह दीदीगिरी नही चलेगी ! #SaveBengalSaveDemocracy #FreeTajinderBagga pic.twitter.com/oRq596aljH
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 15, 2019
ममता बनर्जी पर निशाना के चक्कर में अभिनेता खुद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने लिखा, एक यूजर ने विवेक ओबरॉय ने तंज कसते हुए लिखा, “कम बोल भाई.. वरना “दीदी” तुझे भी अंदर कर देंगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आ गए चापलूस बेरोजगार।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स विवेक के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Bhai ab officially chowkidar Laga le
— Hamza (@huzaifahshaikh1) May 15, 2019
Next BJP spokesperson??????????
— Wolverine (@hinduwolverine) May 15, 2019
Any update on #cobrapost @vivekoberoi
— Yasir Khan (@YaRdLeY002) May 15, 2019
When did you write your name as Chokidar "Vivek Anand Oberoi " ??? Soo called BJP bhakt.
— Mukul Satyam Rana (@msrana07) May 15, 2019
कम बोल भाई..
वरना "दीदी" तुझे भी अंदर कर देंगी।
????????— The Time Traveller (@Gaand_Mein_Ghus) May 15, 2019
sahi kha sir ji @vivekoberoi .. Aise is tweet ka rate kia hai 🙂
— rahil (@rahil_313) May 15, 2019
Sir is pe to kuchh boliye pic.twitter.com/T1qT93bYOr
— Do dhari talvar (@nilukman) May 15, 2019
बता दें कि सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक मीम शेयर करने को लेकर पश्चिम बंगाल में प्रियंका शर्मा नाम की बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद प्रियंका शर्मा बुधवार को रिहा हुईं। ओबेरॉय ने ट्वीट में उन्हीं का जिक्र किया है।
इसके अलावा, बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने दावा किया कि कोलकाता में तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत तमाम बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मालवीय ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी ने कोलकाता में कई बीजेपी नेताओं पर आधी रात में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। उन्हें बिना किसी उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किए ही रात को उठाया गया। तजिंदर बग्गा और कई अन्य नेता टीएमसी की अवैध हिरासत में हैं।’
मालवीय ने भी अपने ट्वीट के साथ हैशटैग #SaveBengalSaveDemocracy और #FreeTajinderBagga का इस्तेमाल किया है।
Mamata Banerjee ordered a midnight crack down on several BJP leaders in Kolkata, who were picked up in the middle of night, without due process of law being followed. Tajinder Bagga and several others are now in TMC’s illegal detention. #SaveBengalSaveDemocracy #FreeTajinderBagga
— Chowkidar Amit Malviya (@amitmalviya) May 15, 2019